प्यार, वादे और धोखा... फिर चंद घंटों में पहुंच गया सलाखों के पीछे!
रतनपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
रतनपुर। प्यार में धोखा खाने वाली युवती की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम लव सिंह राजपूत पिता लाल बहादुर राजपूत (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम घोसीपुर, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर है।
पुलिस के अनुसार, 03 नवंबर 2025 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान लव सिंह राजपूत से हुई थी। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और आरोपी ने शादी का वादा कर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह की बात की, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर थाना रतनपुर में दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामला महिला सुरक्षा से जुड़ा गंभीर अपराध होने के कारण थाना प्रभारी संजय सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिपोर्ट के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक गोविंदा जायसवाल एवं लेखपाल खुसरो का विशेष योगदान रहा।
रतनपुर पुलिस की इस तेज और निर्णायक कार्रवाई की क्षेत्र में व्यापक प्रशंसा की जा रही है।
0 Comments