राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन

 राष्ट्रीय एकता दिवस पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन 

 बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने दौड़ में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा 

रतनपुर – दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर थाना रतनपुर पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” (मैराथन दौड़) का सफल आयोजन किया गया।



यह दौड़ थाना रतनपुर परिसर से बोधीबंद रतनपुर तक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


कार्यक्रम का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और सद्भावना को मजबूत करना रहा।
मैराथन दौड़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को रतनपुर पुलिस द्वारा पुरस्कृत किया गया।


कार्यक्रम में वर्तमान थाना प्रभारी उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक गजेन्द्र सिंह, रामलाल राठौर, पवन सिंह, कीर्ति पैकरा, गोविंदा जायसवाल, नरेश पोर्ते, महिला आरक्षक स्वाती बंजारे, अनिषा कश्यप, सहित आत्मानंद स्कूल के खेल शिक्षक प्रमोद धीवर एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों में देशभक्ति और एकता का संदेश झलकता दिखाई दिया।
रतनपुर पुलिस द्वारा इस आयोजन को लेकर नगरवासियों ने सराहना व्यक्त की।


Post a Comment

0 Comments