अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवती की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक

रतनपुर से संतोष सोनी चिट्टू 

रतनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 जोगीअमराई में शनिवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा सामने आया है। युवती पुष्पांजलि पाव की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पांजलि पाव SBI कियोस्क में कार्यरत थीं और ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।

युवती की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं वार्ड और नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

 अपील: यदि किसी नागरिक के पास घटना से संबंधित कोई जानकारी हो तो रतनपुर थाना को सूचित करें।

— CG Voice Express News | रतनपुर

Post a Comment

0 Comments