रतनपुर।जिला बिलासपुर —
थाना तखतपुर पुलिस ने NDPS Act की धारा 20 (B) व 29 के तहत दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सूरज महाड़ा उर्फ सूरज कसेर पिता शेषदेव कसेर (उम्र 32 वर्ष), निवासी जनकपुर रोड, तखतपुर जिला बिलासपुर बताया गया है।
---
मामले का विवरण:
दिनांक 09 सितंबर 2025 को तखतपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री के मामले में आरोपी सज्जन कुर्रे उर्फ दद्दु कुर्रे को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ में उसने अपने साथी सूरज कसेर के साथ मिलकर गांजा की खरीदी-बिक्री करने और मुनाफे की रकम साझा करने की बात कबूल की थी।
इस मामले में अपराध दर्ज कर सज्जन कुर्रे को न्यायिक रिमांड में भेजा गया था, वहीं सूरज कसेर फरार चल रहा था।
---
मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी:
दिनांक 21 अक्टूबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी सूरज कसेर मनियारी एनीकट नदी के पास घूम रहा है।
सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर मादक पदार्थ गांजा की बिक्री और उससे आर्थिक लाभ कमाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजा बिक्री की रकम ₹5000 जप्त की है।
---
आरोपी को जेल भेजा गया:
गंभीर अपराध में संलिप्त आरोपी सूरज कसेर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
---
तखतपुर पुलिस की यह कार्रवाई NDPS Act के मामलों में त्वरित कार्रवाई का उदाहरण मानी जा रही है।
पुलिस की सतर्कता से एक और फरार आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
CG Voice Express News
0 Comments