रतनपुर नगर पालिका में स्वच्छता की खुली पोल!

रतनपुर नगर पालिका में स्वच्छता की खुली पोल! 

रतनपुर।स्वच्छ भारत मिशन के दावे एक बार फिर धरातल पर धूल फांकते नजर आ रहे हैं। रतनपुर तहसील जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित PWD रेस्ट हाउस के ठीक सामने बने सरकारी महिला-पुरुष मूत्रालय की हालत बद से बदतर हो चुकी है।
महीनों से यह शौचालय गंदगी और बदबू का अड्डा बन चुका है। अंदर कीचड़, बाहर सड़ांध और आसपास मच्छरों का जमघट — हालत ऐसी कि राहगीर नाक बंद कर गुजरने को मजबूर हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पालिका, अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। नतीजा यह कि “स्वच्छ भारत अभियान” सिर्फ दीवारों पर लिखे नारे तक सिमट कर रह गया है।
एक स्थानीय नागरिक ने कहा — “यह है रतनपुर की असली स्वच्छता! अधिकारी फोटो खिंचवाने में व्यस्त हैं, सफाई सिर्फ कागजों पर हो रही है।”
अब सवाल उठता है कि क्या रतनपुर नगर पालिका को गंदगी की इस दुर्गंध महसूस नहीं हो रही?
क्या अधिकारी-कर्मचारी जनता की परेशानी से आंख मूंदे बैठे हैं?

 CG Voice Express News लगातार इस मुद्दे को उठाता रहेगा जब तक जिम्मेदारों की नींद नहीं खुल जाती।

 स्थान: रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
रिपोर्ट: CG Voice Express News

Post a Comment

0 Comments