झिंगटपुर में गूंजा बल्ले-बल्ले का जश्न, स्व. श्रीमती सरस्वती देवी पोर्ते स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन
रतनपुर ।झिंगटपुर (थाना कोटा) में आयोजित स्व. श्रीमती सरस्वती देवी पोर्ते स्मृति टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार 21 अक्टूबर 2025 को शानदार समापन हुआ। पूरे क्षेत्र में क्रिकेट का जुनून चरम पर रहा, जब कुल 65 टीमों ने अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
फाइनल मुकाबला सूरज 11 सल्का और शशांक 11 लोरमी के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। मैच का नतीजा आखिरी ओवर में तय हुआ, जिससे दर्शकों में रोमांच और उत्साह का माहौल बन गया।
फाइनल में शशांक 11 लोरमी ने शानदार गेंदबाजी और सटीक क्षेत्ररक्षण के दम पर 6 रन से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं सूरज 11 सल्का को उपविजेता घोषित किया गया।
समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार एवं सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्रीमती शिवबाई नेताम (क्षेत्र क्रमांक 14), विशिष्ट अतिथि ग्राम सरपंच श्री दिलीप पोर्ते, उपसरपंच श्री भरत यादव, ग्राम पंचायत के पंचगण और वरिष्ठ नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों और स्टार क्रिकेट क्लब झिंगटपुर के सभी सदस्यों की सक्रिय भूमिका ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
इस तरह स्व. श्रीमती सरस्वती देवी पोर्ते स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन खेल भावना, उत्साह और एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
CG Voice Express News
0 Comments