टोनही बोलकर महिला को प्रताड़ित करने वाले चार आरोपी जेल भेजे गए
थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
रतनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टोनही बोलकर महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को लखराम निवासी एक महिला ने थाना रतनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 अक्टूबर की रात लगभग 10:30 बजे पड़ोसी दुर्गेश कुम्भकार, रमा बाई कुम्भकार, विनय कुम्भकार और दुर्गा बाई कुम्भकार ने मिलकर उसे “टोनही” कहकर गाली-गलौज करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल करने का प्रयास किया।
प्रार्थिया द्वारा प्रस्तुत वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस ने टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। थाना प्रभारी रतनपुर ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्र.आर. बलदेव सिंह, राजेन्द्र साहू एवं गोविंदा जायसवाल का विशेष योगदान रहा।
0 Comments