बिजली व्यवस्था चरमराई तो सड़कों पर उतरी कांग्रेस — रतनपुर में बिजली विभाग का घेराव, गरजे कांग्रेसजन

बिजली व्यवस्था चरमराई तो सड़कों पर उतरी कांग्रेस — रतनपुर में बिजली विभाग का घेराव, गरजे कांग्रेसजन

 “बिजली चोर गद्दी छोड़ो” के नारों से गूंजा रतनपुर, गांधीवादी अंदाज़ में दिया धरना, गाया ‘रघुपति राघव राजा राम’
वार्ड वाशी ट्रैक्टरों में सवार होकर पहुंचे बिजली विभाग घेराव करने।
रतनपुर। नगर में बदहाल बिजली व्यवस्था और बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ने बिजली विभाग का घेराव कर जबरदस्त प्रदर्शन किया।
“बिजली चोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिचरी चौक से पैदल मार्च निकालते हुए विधान और विभाग दोनों के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने गांधीवादी तरीके से धरना देते हुए ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन गाकर विरोध जताया, और सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंप कर तत्काल बिजली समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से वार्ड क्रमांक 7 एवं 10 को बेलतरा फीडर से हटाकर रतनपुर फीडर में जोड़ने, रतनपुर में फ्यूज कॉल सेंटर की स्थापना, और स्थायी संभागीय कार्यालय की मांग की गई है।

ब्लॉक कांग्रेस समन्वयक शीतल जायसवाल ने कहा कि “भाजपा सरकार ने जनता के हित में शुरू की गई हाफ बिजली बिल योजना बंद कर दी, ऊपर से बिजली दरें बढ़ा दीं — यह जनता के साथ सीधा धोखा है। अब कटौती से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
प्रमुख रूप से **कोटा ब्लॉक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, नेताप्रतिपक्ष पुष्पकांत कश्यप, पार्षद सुनील अग्रवाल, संतोष सोनी चिट्टू, कुलदीप दुबे, संजय जायसवाल, अर्चना संतोष सोनी,यासीन खान, रियाज खोखर, अभिषेक मिश्रा, नीलिमा सिंह,पूर्णिमा वैष्णव,आशा सूर्यवंशी,अजय दुबे, सुधीर दुबे, सैफ अली, शेख निजाम एवं भारी संख्या में नगर के महिलाएं पुरुष शामिल रहे।
योगेश राज, रामनिहोरा कमलसेन, रोकी अनुरागी, नीलिमा सिंह, आशा सूर्यवंशी, सुशीला, पूर्णिमा वैष्णव, अविनाश श्रीवास, प्रियांशु श्रीवास, आशीष केवट, दीना यादव, जितेंद्र चंदेल, गुहा कहरा, रामफल श्रीवास,देवकुमार थवाईत,अश्वनी डागरजी,संजय कोशले,मिलन मरावी, अशरफ बेग,शैलेन्द्र सिंह, धनीराम, संतोष,जगन्नाथ, जगदीश,सहित

Post a Comment

0 Comments