ब्रेकिंग न्यूज : आज होगा बिजली विभाग का घेराव – कांग्रेस का हल्ला बोल!

 ब्रेकिंग न्यूज : आज होगा बिजली विभाग का घेराव – कांग्रेस का हल्ला बोल! 

रतनपुर।
बिजली बिलों की लूट और स्मार्ट मीटर की गड़बड़ी को लेकर अब रतनपुर में जनता का सब्र टूट चुका है! ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर के तत्वाधान में मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025 को बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

राज्य शासन द्वारा बिजली बिल हाफ योजना बंद करने, प्रति यूनिट दरों में भारी वृद्धि और स्मार्ट मीटर की मनमानी रीडिंग से जनता परेशान है। इन तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ब्लॉक समन्वयक शीतल जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय शुरू की गई बिजली बिल हाफ योजना आम जनता को राहत देने वाली थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने इसे बंद कर जनता की जेब पर सीधा हमला किया है। रतनपुर नगर में लगातार बिजली की समस्या बनी हुई है—कभी घंटों बिजली गुल, तो कभी बिलों में बेतहाशा बढ़ोतरी!

उन्होंने कहा, “अगर विभाग ने समय रहते समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो कांग्रेस आगे और उग्र आंदोलन करेगी।”

कांग्रेस ने अपने सभी मोर्चों – महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस, NSUI, इंटक, सेवादल सहित तमाम कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की है।

कार्यक्रम स्थल: शनिचरी चौक से पैदल मार्च करते हुए बिजली ऑफिस, भैरो बाबा मंदिर के पास, रतनपुर
समय: सुबह 11 बजे से
दिनांक: मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025

 *रतनपुर में कल गूंजेगा कांग्रेस का बिजली हल्ला बोल — “ब


Post a Comment

0 Comments