ब्रेकिंग न्यूज़ – रतनपुर प्रेस क्लब में बड़ा फैसला

ब्रेकिंग न्यूज़ – रतनपुर प्रेस क्लब में बड़ा फैसला

रतनपुर। रतनपुर प्रेस क्लब में आज हुई अहम बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। आर्थिक अनियमितताओं और चुने हुए पदाधिकारियों की लगातार उपेक्षा को देखते हुए पदाधिकारियों के अधिकार को शून्य घोषित कर दिया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि आगामी निर्णय तक रतनपुर प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों के अधिकार निलंबित रहेंगे।

फाउंडर मेंबर उमाशंकर को क्लब का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। यह निर्णय क्लब की पारदर्शिता और सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया।

बैठक में मौजूद फाउंडर मेंबर्स और वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि क्लब की प्रतिष्ठा और एकता सर्वोपरि है, किसी भी प्रकार की आर्थिक गड़बड़ी या संगठन के प्रति उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments