दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट — “विज़िबल पुलिसिंग” पर विशेष फोकस


दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट — “विज़िबल पुलिसिंग” पर विशेष फोकस

रतनपुर /बिलासपुर। आगामी दीपावली पर्व के मद्देनज़र शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने बिलासपुर पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में जिलेभर में “विज़िबल पुलिसिंग” को बढ़ाया गया है। नागरिकों को पुलिस की मौजूदगी का एहसास हो, इसके लिए शहर के हर थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन वाहन चेकिंग, पैदल गश्त, बाइक पेट्रोलिंग और फ़िक्स पॉइंट पर बल की तैनाती की जा रही है।

त्योहार के दौरान भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों — जैसे बाजार, मुख्य सड़कें और सार्वजनिक स्थानों — पर पुलिस बल की उपस्थिति बढ़ाई गई है। साथ ही, आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुराने आदतन बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और जांच भी की जा रही है। सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त करने तथा शांति एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि “असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी स्तरों पर पुलिस तत्पर है।”
बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि दीपावली का पर्व शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में मनाएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी पुलिस थाना को दें।

Post a Comment

0 Comments