रतनपुर में चला “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान – कांग्रेस का जन आंदोलन तेज़

रतनपुर में चला “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान – कांग्रेस का जन आंदोलन तेज़

रतनपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ चलाए जा रहे “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के तहत आज रतनपुर में जबरदस्त जनसहभागिता देखने को मिली।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विजय जांगिड़ और कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान की शुरुआत मां महामाया मंदिर से दर्शन के बाद महामाया चौक से की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर नागरिकों से हस्ताक्षर कराए तथा राहुल गांधी के इस आंदोलन की मंशा बताई — कि किस प्रकार भाजपा सरकार वोटों की हेराफेरी कर सत्ता में आई है और निर्वाचन आयोग इस पर मौन साधे हुए है।
अटल श्रीवास्तव ने कहा कि “यह सिर्फ एक हस्ताक्षर अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का आंदोलन है। जनता अब सच जान चुकी है कि उनके वोट की चोरी कैसे की गई।”
प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि यह अभियान जनता की आवाज़ को दिल्ली तक पहुंचाने का प्रयास है और आने वाले समय में इसका असर पूरे देश में दिखाई देगा।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समन्वयक शीतल जायसवाल ने जानकारी दी कि अब तक करीब 2000 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर फार्म भरे जा चुके हैं, जिन्हें आज विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी विजय जांगिड़ को सौंपा गया।

कार्यक्रम में उत्साह देखने लायक था। शहर के कोने-कोने से कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान सुभाष अग्रवाल, मदन कहरा, पुष्पकांत कश्यप, सुनील अग्रवाल, साथिया दुबे, संतोष सोनी, रामफल श्रीवास, रियाज खोखर, अभिषेक मिश्रा, अविनाश, आशीष, प्रियांशु, आशा सूर्यवंशी, सुशीला मानिकपुरी, रॉकी अनुरागी, संजय कोशले, कृष्णा, रामनिहोरा, संजू सहित अनेक कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति रही।

जनता के जोश और कार्यकर्ताओं के समर्पण ने रतनपुर को आज एक बार फिर राजनीतिक चर्चा के केंद्र में ला दिया। राहुल गांधी के इस राष्ट्रव्यापी अभियान को रतनपुर की जनता का जबरदस्त समर्थन मिला।

Post a Comment

0 Comments