बस में सोते व्यापारी का 90 लाख का ज्वेलरी बैग पार — रतनपुर थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने बनाई विशेष टीम

बस में सोते व्यापारी का 90 लाख का ज्वेलरी बैग पार — रतनपुर थाने में मामला दर्ज, पुलिस ने बनाई विशेष टीम

रतनपुर। सर्राफा व्यापारी से लगभग 90 लाख रुपए की ज्वेलरी चोरी का सनसनीखेज मामला रतनपुर थाने में दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी किशोर कुमार रावल, निवासी रायपुर, सर्राफा व्यवसायी हैं जो व्यापारिक कार्य से अंबिकापुर गए हुए थे।

व्यापार कार्य निपटाकर वह अंबिकापुर से रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बड़ी वारदात हो गई। बताया गया कि व्यापारी बस में सफर कर रहे थे और नींद लगने के दौरान उनका ज्वेलरी से भरा बैग गायब हो गया

रायपुर पहुंचने पर जब उन्होंने अपना सामान देखा तो बैग नहीं मिला। इसके बाद बस में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ — फुटेज में तीन से चार संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहे हैं जो अंबिकापुर से व्यापारी के पीछे बस में सवार हुए थे।

फुटेज में यह स्पष्ट दिखा कि रतनपुर के बीच रास्ते में व्यापारी के सो जाने पर आरोपियों ने बैग अपने कब्जे में ले लिया और रतनपुर स्टॉपेज पर उतर गए।

इस मामले की शिकायत पर रतनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है। थाना प्रभारी संजय सिंह के अनुसार, प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 303(2), 3, 5 बीएनएस (BNS) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और संदेहियों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उठाईगिरी करने वाला जल्द पकड़ा जाएगा

एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय


Post a Comment

0 Comments