रतनपुर। अवैध रेत परिवहन पर रोक लगाने माइनिंग विभाग की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देश पर उप संचालक खनिज विभाग के मार्गदर्शन में रतनपुर थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की गई।मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने रात करीब 2 बजे से अभियान शुरू किया और रतनपुर थाना अंतर्गत गढ़वत, चोरहा देवरी तथा जगमाल चौक के पास से चार वाहन रेत से भरे पकड़े गए। सभी वाहनों को रतनपुर थाने में सुपुर्द किया गया है।
माइनिंग अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई कलेक्टर के आदेश का पालन करते हुए की गई है और अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। रतनपुर क्षेत्र में माइनिंग विभाग की सक्रियता से अवैध रेत कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
0 Comments