त्यौहार की रौनक बढ़ी, चमक उठा बाजार — दीपावली की खुशबू फैलने लगी हवा में
रतनपुर / CG Voice Express News Desk
दीपावली नज़दीक है और रतनपुर की धान मंडी इस समय सबसे ज़्यादा रौनक भरी जगह बन गई है। चारों ओर रंग-बिरंगे फटाखों की दुकानें सज चुकी हैं — कहीं अनार की चमक, कहीं चकरी की घूम, तो कहीं बम के धमाके से गूंजता माहौल!
दुकानदारों ने अपनी दुकानों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रोशनी, रंगीन झालरें और आकर्षक पैकिंग से सजी दुकानों पर अब बस ग्राहकों के आने का इंतज़ार है। बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी में फटाखा खरीदारी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
एक दुकानदार ने मुस्कराते हुए कहा —
> “दीपावली हमारा सबसे बड़ा सीज़न होता है। इस बार उम्मीद है कि बिक्री पिछले साल से ज़्यादा रहेगी।”
जैसे-जैसे शाम ढलती है, मंडी की रौनक और बढ़ जाती है। चारों तरफ़ फुलझड़ियों की चमक, बच्चों की हंसी और त्योहार का उल्लास माहौल को पूरी तरह दीपावलीमय बना देता है।
रतनपुर की फटाखा मंडी अब पूरी तरह तैयार है — बस इंतज़ार है तो दीपावली की रात का, जब पूरा शहर रोशनी और आतिशबाज़ी की चमक में नहा जाएगा।
--
0 Comments