संघ शताब्दी वर्ष पर चोरहादेवरी में हुआ विशाल रक्तदान शिविर — 63 ने किया रक्तदान, जागरूकता बनी मिसाल
रतनपुर/चोरहादेवरी। संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर ग्राम पंचायत चोरहादेवरी में रामभवन चौक गणेशोत्सव समिति एवं बाड़ा चौक नवदुर्गा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 63 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिनमें महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से प्रेरणादायक रही। इसके अलावा 100 से अधिक ग्रामीणों ने अपने ब्लड ग्रुप, वजन और हीमोग्लोबिन की जांच करवाई।
कार्यक्रम में हंसवाहिनी ब्लड सेंटर, बिलासपुर की टीम ने सहयोग प्रदान किया।
विधायक प्रतिनिधि श्री मनोज पटेल एवं जनपद सदस्य श्रीमती सुरेखा पटेल ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि “रक्तदान सबसे बड़ा दान है — इससे किसी की जान बचाई जा सकती है।”
आयोजन को सफल बनाने में रामभवन चौक समिति से दीपक पटेल, अभिनय मौर्य, अभिषेक मौर्य, आशीष पटेल, वेदप्रकाश पटेल, दिलीप कश्यप, प्रवीण काछी, शशांक, लुकेश, रजनीकांत तथा बाड़ा चौक नवदुर्गा समिति से पुरुषोत्तम काछी, अजय पटेल, नरेंद्र यादव, सुरेन्द्र गोस्वामी, कमलेश यादव और मनोज शिकारी का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में युवाओं ने कहा कि वे भविष्य में भी रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करते रहेंगे।
पूरे आयोजन का माहौल सेवा, समर्पण और मानवता की भावना से भरा रहा।
रक्तदान — जीवनदान है, हर बूंद से किसी की धड़कन जुड़ी है।
0 Comments