महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस के प्रथम तल के रूम नंबर 01 में कुछ लोग


महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस के प्रथम तल के रूम नंबर 01 में कुछ लोग 

रतनपुर।बिलासपुर।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 14 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराणा प्रताप चौक स्थित जीनस पैलेस के प्रथम तल के रूम नंबर 01 में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सिविल लाइन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और छापेमारी की।

छापामार कार्रवाई में मौके से 14 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹2,17,000/- नगद राशि और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इस मामले में अपराध क्रमांक 1274/25, धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए जुआरी इस प्रकार हैं —
प्रशांत मुर्ती, नैन साहू, नरेंद्र रात्रे, जाकीर खान, मुन्ना श्रीवास, पवन पाण्डेय, कैलाश देवांगन, संतोष, बउवा देवांगन, बल्लू पटेल, क्रेगी मार्टीन, देवांश डोरा, विवेक मिश्रा और विशाल कुमार — सभी निवासी बिलासपुर।

पुलिस का कहना है कि शहर में अवैध जुआ-सट्टा गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।सिविल लाइन पुलिस की तत्परता से एक बार फिर शहर में जुआरियों पर लगा बड़ा शिकंजा।

Post a Comment

0 Comments