रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही – 75 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
रतनपुर, जिला बिलासपुर।
जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के निर्देशन में रतनपुर थाना प्रभारी ने विशेष टीम गठित की थी।
24 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जाली निवासी गणेश मरावी पिता पंचराम मरावी (24 वर्ष) अपने पुराने घर के आंगन में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखे हुए है और शराब बना भी रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर रेड कार्रवाई की, जिसमें 75 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत लगभग ₹15,000) एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी गणेश मरावी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक धीरज कश्यप एवं आरक्षक पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
रतनपुर पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कार्रवाई जारी है।
0 Comments