रतनपुर। नवरात्रि महोत्सव का पहला दिन जैसे ही खत्म हुआ, लोगों के दिलों-दिमाग में एक ही सवाल घूमने लगा –
"जब शुरुआत ही इतनी धमाकेदार थी, तो आगे क्या होगा?"
डांडिया की ताल, रंगों की बरसात, और जोश से भरपूर भीड़ ने पहले दिन को एक यादगार बना दिया। लेकिन आयोजकों के मुताबिक, "अभी तो पार्टी शुरू हुई है!"
दूसरे दिन के लिए खास तैयारी:
नए डीजे और डबल साउंड सेटअप
प्रतियोगिताएं: बेस्ट डांसर, बेस्ट कपल डांडिया
लाइव सिंगिंग और लेज़र शो
और ढेरों सरप्राइज एलान बाकी!
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि रतनपुर का रंग अभी और चढ़ेगा!
पहला दिन तो सिर्फ ट्रेलर था – "पिक्चर अभी बाकी है, दोस्त!
0 Comments