रतनपुर, 24 सितंबर 2025
रतनपुर थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा निवासी अताउल मुस्तफा और उसके भाई रजाउल मुस्तफा द्वारा वनौषधि (जड़ी-बूटी) के व्यापार में साझेदारी और मुनाफा देने का झांसा देकर स्थानीय युवकों से करीब 18 लाख 2 हजार 300 रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ी बाजार रतनपुर निवासी नुतन तंबोली और उनके भाई आर्यन तंबोली ने 24 सितंबर को थाना रतनपुर में लिखित आवेदन देते हुए आरोप लगाया कि दोनों भाइयों (अताउल और रजाउल) ने खुद को धरमजयगढ़ में वनौषधि व्यापार से जुड़े होने का दावा किया। उन्होंने लाइसेंसी व्यापार का हवाला देकर नुतन और आर्यन को साझेदार बनने का प्रस्ताव दिया और अच्छे मुनाफे का लालच देकर भारी रकम ऐंठ ली।
मार्च 2023 से मार्च 2024 के बीच आरोपियों ने नगद और ऑनलाइन माध्यमों से कुल ₹18,02,300 की राशि दोनों भाइयों से वसूली। इसमें नुतन तंबोली द्वारा नकद ₹8,10,000 देने के अलावा IDFC बैंक, PNB और अन्य खातों से ऑनलाइन ₹7,69,000 की राशि फोन-पे और गूगल-पे से ट्रांसफर की गई। वहीं आर्यन तंबोली ने अपने HDFC बैंक खाते से ₹2,25,000 की राशि ट्रांसफर की।
पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने शुरू में उन्हें मुनाफा देने की बात कहते हुए समय पर समय देते रहे, लेकिन बाद में पैसे लौटाने की बजाय फोन उठाना बंद कर दिया और अब दोनों आरोपी फरार हैं।
पीड़ित पक्ष ने थाना रतनपुर में आवेदन देकर मामले में धोखाधड़ी (IPC की धारा 420) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ितों की ओर से बैंक ट्रांजेक्शन, मोबाइल नंबर और अन्य डिजिटल साक्ष्य भी प्रस्तुत किए गए हैं।
0 Comments