07 सितंबर को चंद्र ग्रहण के कारण रतनपुर महामाया मंदिर में दोपहर 12 बजे से दर्शन बंद रहेंगे
रतनपुर। सिद्ध शक्ति पीठ महामाया देवी मंदिर, रतनपुर में आगामी 07 सितंबर 2025 (रविवार) को लगने वाले चंद्र ग्रहण के कारण दर्शन व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस दिन दोपहर 12 बजे से मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे, और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूरी तरह वर्जित रहेंगे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष/मैनेजिंग ट्रस्टी ने बताया कि चंद्र ग्रहण रात्रि 9:57 बजे से प्रारंभ होगा, परंतु हिंदू परंपरा अनुसार ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पूर्व, यानी दोपहर 12 बजे से ही आरंभ हो जाता है। सूतक काल के दौरान मंदिर में किसी भी प्रकार का दर्शन, पूजन या धार्मिक अनुष्ठान वर्जित होता है।
ग्रहण समाप्त होने के पश्चात नियमानुसार मंदिर की शुद्धि एवं पूजन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी, जिसके बाद पुनः मंदिर खोला जाएगा।
श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान मंदिर आने से परहेज़ करें और धार्मिक नियमों का पालन करें।
0 Comments