बिजली विभाग की लापरवाही उजागर: रतनपुर की बड़ी बाजार में घंटों सड़क पर पड़ा रहा टूटा सर्विस तार, अफसरों ने नहीं उठाया फोन
रतनपुर :रतनपुर की बड़ी बाजार में रविवार को बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिली। एक मकान की सर्विस लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया, जो घंटों तक वहीं पड़ा रहा। इस दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने मौके पर पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। विभागीय इंजीनियर राजेंद्र जगत को भी कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
स्थानीय रहवासियों ने जिम्मेदारी का परिचय देते हुए खुद ही लोगों को सचेत करने की पहल की। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल तार के पास खड़ी कर दी और घंटों तक वहां मौजूद रहकर राहगीरों को खतरे से आगाह करते रहे, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो।
स्थानीय दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने बताया कि यदि समय रहते सावधानी न बरती जाती, तो कोई जानलेवा दुर्घटना हो सकती थी। लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि जब अधिकारियों से इस तरह के आपात स्थिति में संपर्क नहीं हो पा रहा, तो आमजन किस पर भरोसा करे?
इस घटना ने नगर की बिजली व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। रहवासियों ने नगर प्रशासन से मांग की है कि बिजली विभाग की इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।
0 Comments