रतनपुर | संतोष सोनी चिट्टू
रतनपुर नगर पालिका परिषद एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। वार्ड क्रमांक 02 में चल रहा एक निर्माण कार्य – जो मुख्य सड़क से इंटेलिजेंट पब्लिक स्कूल तक सीसी रोड और नाली निर्माण से जुड़ा है – अब गंभीर आरोपों की ज़द में आ चुका है। इस निर्माण कार्य को लेकर भूमि स्वामी ने जिला कलेक्टर, बिलासपुर को शिकायत पत्र सौंपते हुए निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की है।
✅ मामला क्या है?
मुख्यमंत्री इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट योजना के तहत ₹26.46 लाख की लागत से सड़क और नाली निर्माण का कार्य जारी है। लेकिन शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर नहीं, बल्कि एक पंजीकृत निजी भूमि पर किया जा रहा है – वो भी बिना किसी अधिग्रहण या अनुमति के।
स्थानीय लोगों और शिकायतकर्ता का कहना है कि
> "जहां निर्माण किया जा रहा है, वह स्थान सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित नहीं है। यह केवल कुछ निजी प्लॉटों के आंतरिक भागों को जोड़ता है, जिससे सिर्फ चुनिंदा व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।"
🚨 क्या कहता है कानून?
नगर निगम अथवा नगरपालिका कोई भी निर्माण कार्य तभी कर सकती है जब:
भूमि सार्वजनिक उपयोग हेतु हो,
विधिवत अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी की गई हो,
और निर्माण से जनसुविधा का सीधा सरोकार हो।
यहां न तो अधिग्रहण हुआ है, न ही जनहित की कोई स्पष्ट आवश्यकता सामने आई है।
📑 पहले भी दी गई थी शिकायतें
इससे पहले भी उप संचालक नगरीय प्रशासन विभाग और नगर पालिका को लिखित शिकायतें दी गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब शिकायतकर्ता ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्माण पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
❓क्या प्रशासन देगा जवाब?
फिलहाल न तो नगर पालिका परिषद रतनपुर और न ही संबंधित विभाग ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। लेकिन अब जब मामला जिला प्रशासन के दरवाज़े तक पहुँच चुका है, उम्मीद है कि कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
---
〽️ यह सिर्फ सड़क नहीं, जनहित और सरकारी जवाबदेही का भी सवाल है।
0 Comments