तखतपुर में उबड़-खाबड़ सड़क से उबल पड़ा जनाक्रोश

तखतपुर में उबड़-खाबड़ सड़क से उबल पड़ा जनाक्रोश

मुंगेली से रवि सोनी की रिपोर्ट 

पुल से लगी है बदहाल सड़क – जनता बोली: कब जागेगा प्रशासन
मुंगेली – तखतपुर पुल से सटी सड़क की बदहाली ने आखिरकार लोगों को सड़क पर उतरने को मजबूर कर दिया। गड्ढों में तब्दील हो चुकी इस सड़क पर चलना अब खतरे से खाली नहीं। परेशान जनता ने आज जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जनता का फूटा गुस्सा:
स्थानीय नागरिकों ने "सड़क नहीं, यह तो हादसों का न्यौता है", "विकास के वादे खोखले साबित" जैसे नारों के साथ विरोध दर्ज कराया। कई लोग हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थे, जिन पर लिखा था – "पुल तो बना, पर सड़क क्यों भूला प्रशासन?"
स्थानीय निवासी बोले:
"हर दिन दुर्घटना का डर बना रहता है। स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, और बाइक सवार सबसे ज़्यादा परेशान हैं," – यह कहना है वार्ड क्रमांक 3 की निवासी रेखा वर्मा का।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल:
जनता का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो कोई मरम्मत हुई, और न ही अधिकारी मौके पर आए। इस प्रदर्शन के जरिए लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments