रतनपुर से संतोष सोनी चिट्टू
रतनपुर: नगर पालिका का नवीन भवन महामाया चौक में ही बनाए जाने की उठी मांग
नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने मेंड्रापारा में निर्माण का किया विरोध
रतनपुर, बिलासपुर। नगर पालिका परिषद रतनपुर के नवीन कार्यालय भवन के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वर्तमान में नगर पालिका का कार्यालय शहर के प्रमुख स्थल महामाया चौक में स्थित है, लेकिन प्रस्तावित योजना के अनुसार नया भवन रतनपुर के अंतिम वार्ड मेंड्रापारा में बनाए जाने की तैयारी है। इस निर्णय का नगरवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
क्षेत्रीय विधायक अटल श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टर को भेजे गए पत्र क्रमांक 473/न पा/313/2025 में इस संबंध में औपचारिक मांग की गई है कि नवीन भवन का निर्माण पुराने भवन के स्थान पर ही किया जाए। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मेंड्रापारा की दूरी अधिक होने के कारण आम नागरिकों को नगर पालिका तक पहुँचने में कठिनाई होगी। वहीं महामाया चौक नगर का केंद्र बिंदु है, जहां से नागरिकों को सुविधा रहती है।
पत्र में यह भी बताया गया है कि पुराने कार्यालय भवन के समीप ही पर्याप्त स्थान उपलब्ध है, जहाँ पर नवीन भवन का निर्माण आसानी से किया जा सकता है। नगरवासियों और जनप्रतिनिधियों ने एकमत होकर इस स्थान को अधिक उपयुक्त बताया है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन नागरिकों की इस मांग को कितना गंभीरता से लेता है और निर्णय में कोई बदलाव होता है या नहीं। फिलहाल नगर में इस विषय को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
0 Comments