✒️ रतनपुर | संतोष सोनी चिट्टू
🗓️ 17 जून 2025
रतनपुर नगर में डायरिया ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। पहले जहाँ रोज़ाना 2 से 4 मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे थे, वहीं मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 10 से 12 हो गई। स्थानीय अस्पतालों में अब इस बीमारी से ग्रसित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
नगर में साफ-सफाई की दशा हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। हर गली-मोहल्ले में गंदगी पसरी हुई है। सबसे गंभीर बात यह कि पीने के पानी की टेप नल लाइनों को सीधे नालियों से जोड़ दिया गया है, जिससे पानी की गुणवत्ता बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
पिछले साल भी भुगत चुका है नगर
पिछले बरसात के मौसम में भी डायरिया ने रतनपुर को हिला दिया था। हालात इतने खराब थे कि पूरा जिला प्रशासन केवल इसी क्षेत्र में सक्रिय था। स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, दवाएं बंटीं, परंतु सुधार स्थायी नहीं हुआ।
स्थानीय निवासी बोले: "सिर्फ चुनाव के समय दिखते हैं अधिकारी"
सागर सोनी, वार्ड नंबर 4 के निवासी ने कहा:
> "हर साल बरसात में हम बीमारियों से जूझते हैं। पिछले साल पूरा मोहल्ला बीमार हो गया था। अधिकारी तब आते हैं जब हालात बिगड़ जाते हैं। बाकी साल तो कोई पूछने नहीं आता। साफ-सफाई नाम की चीज़ नहीं है।"
नगर पालिका पर उठ रहे सवाल
नगर पालिका द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। न तो टेप नल कनेक्शनों की जांच की गई है, और न ही गंदगी साफ करने के लिए अभियान चलाया गया है।
स्थानीय लोग अब सवाल पूछ रहे हैं –
"आखिर कब जागेगा नगर प्रशासन?"
क्या पूरे नगर को बीमारियों से जूझने के बाद ही सफाई और स्वच्छ जल की व्यवस्था होगी?
---
🛑 जनहित में अपील:
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दूषित पानी का सेवन बिल्कुल न करें। उबालकर पानी पिएं और भोजन को ढंक कर रखें। बीमारी के लक्षण दिखें तो तुरंत अस्पताल में जाएं।
0 Comments