नाली निर्माण में खुला भ्रष्टाचार का नाला!वार्ड क्रमांक 4 बना मुसीबत का केंद्र, गरीब किसानों की रोजी-रोटी पर पड़ी गाज – नगर पालिका बनी तमाशबीन

नाली निर्माण में खुला भ्रष्टाचार का नाला!

वार्ड क्रमांक 4 बना मुसीबत का केंद्र, गरीब किसानों की रोजी-रोटी पर पड़ी गाज – नगर पालिका बनी तमाशबीन

रतनपुर | रिपोर्ट – संतोष सोनी 'चिट्टू'

रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4, भगत सिंह वार्ड में चल रहा नाली निर्माण कार्य अब खुद भ्रष्टाचार की नाली बन चुका है। जिम्मेदारों की मिलीभगत, ठेकेदार की मनमानी और प्रशासन की चुप्पी ने आम नागरिकों, खासकर गरीब किसानों की दाल-रोटी पर सीधा प्रहार कर दिया है।


बाजार में मिट्टी ही मिट्टी, व्यापारियों में त्राही-त्राही

वार्ड 4 के बड़ी बाजार क्षेत्र, जिसे क्षेत्र का व्यापारिक दिल कहा जाता है, वहां नाली निर्माण की आड़ में ऐसी लापरवाही की जा रही है कि बाजार तीन दिनों से पूरी तरह ठप पड़ा है। नाली खुदाई के बाद मिट्टी, गिट्टी, रेत और भारी मशीनी सामान सड़क के बीचों-बीच फेंक दिया गया है। न कोई बैरिकेडिंग, न कोई चेतावनी बोर्ड — पूरा इलाका मानो ठेकेदार की जागीर बन गया हो।

गरीब किसानों की कमाई पर पड़ी चोट

हर शाम 4 से 7 बजे तक, यहां आसपास के गांवों से आए गरीब किसान अपनी सब्ज़ी-भाजी बेचकर घर का चूल्हा जलाते थे, लेकिन अब सड़क पर पसरी निर्माण सामग्री ने उनके पैर तले ज़मीन ही खिसका दी है। जगह नहीं होने से वे ना बैठ पा रहे हैं, ना ही अपनी उपज बेच पा रहे हैं। कई किसानों ने तो बिक्री न होने पर सब्जियाँ वापस खेत में फेंकने की बात कही है।


ठेकेदार की मनमानी, नगर पालिका की चुप्पी – क्या मिलीभगत का मामला है?

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार को नगर पालिका का खुला संरक्षण प्राप्त है। न कोई निगरानी, न कोई निरीक्षण। तीन दिन से पूरा बाजार अस्त-व्यस्त है और नगर पालिका के अधिकारी कागज़ों में सबकुछ "सही-सही" बता रहे हैं।

जनता का गुस्सा अब फूटने की कगार पर है। लोगों ने खुलकर कहा है कि "यह भ्रष्टाचार नहीं तो और क्या है? ठेकेदार खुलेआम नियम तोड़ रहा है और नगर पालिका आंख मूंदे बैठी है!"

जनप्रतिनिधियों ने भी झाड़े पल्ला

इतना ही नहीं, जब इस मुद्दे पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बात की गई, तो किसी ने सीधे कहा – "हमारे हाथ बंधे हैं", तो किसी ने ठेकेदार की ओर उंगली उठाकर जवाबदेही से पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में सवाल ये है कि जब जनता की आवाज़ सुनने वाला कोई नहीं है, तो ये विकास नहीं, 'विनाश' का ठेका किसने ले रखा है?

स्थानीय जनता की मांग – जांच हो और कार्रवाई हो

व्यापारियों, किसानों और रहवासियों ने मांग की है कि निर्माण कार्य में हो रही अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच हो, ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई हो, ताकि रतनपुर में फिर कभी "नाली के नाम पर घोटाला" न हो 

Post a Comment

0 Comments