हजरत सैय्यद मूसा शहिद र.अ.जूना शहर रतनपुर का सालाना उर्स पाक संपन्न*

हजरत सैय्यद मूसा शहिद र.अ.जूना शहर रतनपुर का सालाना उर्स पाक संपन्न*

 रतनपुर से ताहिरअली की रिपोर्ट 

 रतनपुर.... हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही सानो शौकत के साथ हजरत सैय्यद मूसा शहिद रहमतुल्लाह अलैह का 95 सालाना उर्स पाक मनाया गया
31 मई को, शनिवार की रात 9:00 बजे से शानदार कव्वाली प्रोग्राम अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल हाजी*छोटे मजीद शोला* मुंबई के द्वारा अपने साथियों के साथ कव्वाली पेश किया गया, इस दौरान पूरी रात आम लंगर का भी इंतजाम किया गया था, भारी भीड़  के साथ रात भर चादर चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा,वही एक जून को सुबह कुल के फातिहा के साथ उर्स  का समापन हुआ,
 इस कार्यक्रम मे प्रमुखअतिथि के रूप में,, हाजी डॉ सलीम राज (अध्यक्ष वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ)कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव,शकील अहमद( प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) आरिफ शेख (सह प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक) सैयद मकबूल अली( जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा बिलासपुर) लव कुश कश्यप  (अध्यक्ष नगर पालिका रतनपुर ),त्रिलोक श्रीवास( राष्ट्रीय समन्वय अखिल भारतीय कांग्रेस एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस )
 इरशाद अली( अध्यक्ष इंतेजामिया कमेटी लुतरा शरीफ,अध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर) नीरज जायसवाल, आशीष शर्मा, शिबू भाई, युसूफ रजा बरकाती, बंटी भैया, शाहिद भाई, यासमीन खान, बीनू निराला,पाषर्दगण,इत्यादि जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में उर्स का कार्यक्रम संपन्न हुआ
 कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में नगर पालिका अध्यक्ष लव कुश कश्यप, त्रिलोक श्रीवास, शकील अहमद और विधायक अटल श्रीवास्तव,डॉक्टर हाजी सलीम राज ने संबोधित किया,,,,,
डॉ सलीम राज जी ने,,,   दरगाह के लिए 10 कमरे वाला सराय बनाने के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की वहीं उन्होंने कहा कि मुसलमान का उत्थान तभी हो सकता है जब हमारे बच्चों की शिक्षा और दिनी तालीम सही हो, हमारे समाज का पिछड़ेपन का कारण अशिक्षित होना है जिसके लिए हमें काम करने की जरूरत है और दीनी तालीम के साथ-साथ दुनयवी तालीम भी जरूरी है 

 क्षेत्र के लोक प्रिय विधायक अटल श्रीवास्तव ने,,,,  मुसा शहिद दरगाह की विकास कार्य के लिए विधायक मद से 5 लाख की घोषणा की वहीं उन्होंने विकास कार्यों के लिए आगे भी अपना सहयोग करने के  बात कही 

 त्रिलोक श्रीवास,,,   ने कहा कि हिंदुस्तान मजहबों का एक गुलदस्ता है जहां सारे फूल एक साथ रहते हैं हिंदू मुस्लिम एकता की बात कहते हुए सभी यहां भाई चारा से रहते है यही हिंदुस्तान की खूबसूरती है और किसकी मिसाल रतनपुर की इस उर्स में आकर देखने को मिलती है  
  उर्स मे पहुंचे जाएरीनानो ने आम लंगर के साथ कव्वाली का लुत्फ़ उठाया और बाबा साहब के आस्ताने पशहुंचकर अपनी मन्नत और मुरादे मांगी,,

Post a Comment

0 Comments