रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर.... हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही सानो शौकत के साथ हजरत सैय्यद मूसा शहिद रहमतुल्लाह अलैह का 95 सालाना उर्स पाक आज दिन शनिवार को मनाया जाएगा, शुक्रवार की शाम 7:00 बजे करैहापारा से शाही संदल चादर बड़े ही शानो शौकत के साथ निकाली गई, जो कि पूरे रतनपुर शहर का गस्त करते हुए दरगाह पहुंची, बड़े ही अकीदत के साथ चादर पेश की गई, शाही चादर के साथ नाते मुस्तफा मोहम्मद दानिश एवं उनके साथियों के द्वारा नात ने शाहि संदल चादर के जुलुस मे चार चांद लगा दिया,वही आज 31 मई को, शनिवार की रात 9:00 बजे से शानदार कव्वाली प्रोग्राम होगा
जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल हाजी*छोटे मजीद शोला* मुंबई के द्वारा अपने साथियों के साथ कव्वाली पेश किया जाएगा, इस दौरान पूरी रात आम लंगर का भी इंतजाम किया गया है वही एक जून को सुबह कुल के फातिहा के साथ उर्स का समापन होगा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि,,,,,,,, होंगे लखन लाल देवांगन (उद्योग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन)
अध्यक्षता,,,,,, अटल श्रीवास्तव (विधायक कोटा)
विशिष्ट अतिथि के रूप में,, हाजी डॉ सलीम राज (अध्यक्ष वक्फ बोर्ड छत्तीसगढ)शकील अहमद( प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा) आरिफ शेख (सह प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक) विजय केसरवानी( जिला अध्यक्ष कांग्रेस बिलासपुर) शैलेश पांडे (पूर्व विधायक बिलासपुर) अरुण सिंह चौहान (पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत)अति विशिष्ट अतिथि.लव कुश कश्यप(अध्यक्ष नगर पालिका रतनपुर )अनिल टाह (वरिष्ठ कांग्रेसी नेता)दुर्गा कश्यप भाजपा मंडल अध्यक्ष)त्रिलोक श्रीवास(कांग्रेस नेता), सुभाष अग्रवाल( विधायक प्रतिनिधि) हीरा सिंह मरावी (पार्षद) वार्ड क्रमांक 15,नीरज जायसवाल,आशीष शर्मा, ललित अग्रवाल,विजय अग्रवाल इत्यादि होंगे उर्स कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुस्लिम जमात रतनपुर,व हजरत मूसा शहीद इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष वादिर खान, कार्यकारिणी अध्यक्ष पार्षद हकीम मोहम्मद, उपाध्यक्ष जिलानी बेग, सचिव हुसैन खान,कोषाध्यक्ष शेख दाऊद मोहम्मद व कमेटी के मेंबर जोरों शोर से लगे हुए हैं
0 Comments