रतनपुर थाना खैरा चपोरा में खुली शराब दुकान जैसी छूट—पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम बिक रही अवैध शराब!

रतनपुर थाना खैरा चपोरा में खुली शराब दुकान जैसी छूट—पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम बिक रही अवैध शराब!

रतनपुर थाना से महज 5 किलोमीटर दूर खैरा चपोरा ग्राम में इन दिनों शराब बिक्री का नजारा किसी वैध दुकान से कम नहीं लग रहा। दिनभर देशी महुआ और शाम ढलते ही शरकारी देशी-अंग्रेजी शराब खुलेआम बिक रही है, मानो गांव में ही लाइसेंसी शराब दुकान खोल दी गई हो।


सबसे बड़ा सवाल — क्या रतनपुर पुलिस को इसकी जानकारी नहीं? या फिर सबकुछ जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है? कहते हैं पुलिस से बच नहीं सकता कोई, लेकिन खैरा चपोरा पुडु मोड के पास तालाब किनारे खुल्ला में खुली बिक रही शराब, यह छूट किसी बड़े संरक्षण की ओर इशारा करती है।

ग्रामीणों में चर्चा है कि अवैध शराब का यह धंधा डर और दबाव के सहारे फल-फूल रहा है। स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की चुप्पी से ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है। सवाल उठता है—अगर थाने से कुछ ही दूरी पर इतना खुला खेल चल रहा है तो कार्रवाई कौन करेगा?

अब देखना होगा कि जिम्मेदार कब जागेंगे या फिर ये "खैरा वाली दुकान" यूं ही बेखौफ चलती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments