खेत में हार्वेस्टर में डीजल भरते वक्त 11 केवी लाइन की चपेट में आए तीन लोग, मचा हड़कंप
रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़वत में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में फसल कटाई के दौरान हार्वेस्टर में डीजल भरते समय पंजाब से आए चालक निर्मल सिंह 11 केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब निर्मल सिंह खेत में हार्वेस्टर में डीजल भर रहा था, और मशीन के ठीक ऊपर से हाई वोल्टेज बिजली लाइन गुजर रही थी। अचानक करंट फैलने से वह झुलस गया। उसी दौरान पास ही मौजूद उसके साथी सुखदेव सिंह और गांव का युवक प्रदीप कुमार भी करंट की चपेट में आ गए।
तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया।
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को हादसे का जिम्मेदार बताया और बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई।
0 Comments