रतनपुर में कछुआ की मौत पर आक्रोश, न्याय मंच ने किया नगर बंद और पुतला दहन

रतनपुर में कछुआ की मौत पर आक्रोश, न्याय मंच ने किया नगर बंद और पुतला दहन

रतनपुर। नगर में 23 कछुओं की रहस्यमयी मौत को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। रतनपुर न्याय मंच के नेतृत्व में रविवार 13 अप्रैल को नगर बंद रखा गया और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई। इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों ने नगर में सोमवार 14 अप्रैल शाम 5 बजे महामाया चौक में पुतला दहन कर रोष प्रकट किया।
रतनपुर न्याय मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से पर्यावरण संतुलन पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है और वन विभाग की लापरवाही सामने आई है। मंच ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
इस सिलसिले में कल, मंगलवार को सुबह 11 बजे महामाया चौक से बाइक रैली के रूप में वन परिक्षेत्र रतनपुर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। न्याय मंच ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments