रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर.....छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिला मुख्यालय से 52 किलोमीटर दूरी में स्थित समग्र शिक्षा प्राथमिक शाला तिलकडीह में पदस्थ शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम को बिहार राज्य के राजधानी पटना में पटना के सूचना एंव प्रोद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटु के करकमलों से सम्मानित किया गया।
बलदाऊ सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने, डिजिटल शिक्षा व अनुभव आधारित शिक्षा के लिए, अपने विभिन्न नवाचारों हेतु उत्कृष्ट शिक्षण तकनीक के लिए इस पुरुस्कार से नवाजा गया। ज्ञात हो कि यह राष्ट्र स्तरीय कार्य क्रम देश भर के राज्यों से उत्कृष्ट शिक्षकों के बच्चों के प्रतिभा स्तर , शिक्षण तकनीक, स्मार्ट क्लास राज्य स्तर पर बच्चों का प्रदर्शन, आदि को मापदंड मानकर चयनित किया गया था।
यह जिला के लिए गौरव का विषय है कि बलदाऊ सिंह को अन्य प्रदेश में सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम का आयोजन the teachers future makers के संयोजक डा एस के पांडे व अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार के तत्वावधान में 13 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के सभागार में बिहार सरकार के सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटु, सूचना एंव प्रसारण मंत्री महेश्वर हजारी, श्याम रजक पूर्व मंत्री, गुरु रहमान, के सी सिन्हा पूर्व कुलपति पटना एंव नांलदा विश्वविद्यालय ला कालेज से डा वाणी भूषण, शिक्षा विद डा आभा रानी, जैसे बिहार के सशक्त हस्ताक्षर कार्यक्रम में शोभायमान थे। शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम ने कोरोना काल में बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ने लैपटॉप स्वयं के व्यय से बच्चों को मोबाइल प्रदान करना, गूगल का प्रयोग, मैंप देखना, यू ट्यूब, ब्लागिंग, रिपोर्ट करना, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि का उपयोग करने हेतु उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है।
इस कार्यक्रम में टीचर्स प्यूचर मेकर्स के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार, डा अंशु,अंजलि कुमारी,वंदना कुमारी,रंजू कुमारी प्रतिमा कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
0 Comments