रतनपुर में कछुआ के आरोपियों का किया गया पुतला दहन
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,,,आज शाम 6:00 बजे महामाया चौक में कछुआ कांड के आरोपियों का पुतला दहन किया गया रतनपुर में कछुआ प्रकरण को लेकर अभी आंदोलन जारी है रविवार को रतनपुर बंद के बाद आज सोमवार को कछुआ प्रकरण के आरोपियों का महामाया चौक पर किया गया पुतला दहन रतनपुर न्याय मंच के द्वारा पुतला दहन कर आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए नारेबाजी की गई,
कल वन विभाग कार्यालय का घेराव की बात भी न्याय मंच के पदाधिकारी द्वारा कही गई है रतनपुर न्याय मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से पर्यावरण संतुलन पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है और वन विभाग की लापरवाही सामने आई है।
मंच ने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। कल, मंगलवार को सुबह 11 बजे महामाया चौक से बाइक रैली के रूप में वन परिक्षेत्र रतनपुर कार्यालय का घेराव किया जाएगा। न्याय मंच ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
0 Comments