रतनपुर (बिलासपुर)। रतनपुर क्षेत्र के सराफा व्यापारियों ने एक संदिग्ध युवती की गतिविधियों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस से तत्काल जांच और कार्यवाही की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि उक्त युवती पिछले दो महीनों से विभिन्न आभूषण दुकानों में घूम-घूमकर संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने का प्रयास कर रही है।
ग्राम वार्ड नंबर 05, रतनपुर निवासी राजेन्द्र कुमार गुप्ता, जो माँ अम्बे ज्वेलर्स के संचालक हैं, ने बताया कि दिनांक 25 अप्रैल 2025, शुक्रवार को वे किसी कार्यवश दुकान पर अनुपस्थित थे और उनके सहयोगी मनोज माथुर दुकान पर मौजूद थे। इसी बीच लगभग तीन बजकर पचास मिनट पर एक युवती, जिसने अपने चेहरे को स्कार्फ से ढँक रखा था, दुकान में पहुँची।
युवती ने दुकान में उपस्थित सहयोगी से कहा कि उसने पहले रिपेयरिंग के लिए दो जोड़ी पायल दी थीं और अब वह उन्हें वापस लेने आई है। जब सहयोगी ने अनभिज्ञता जाहिर की, तो युवती ने दबाव बनाते हुए थाने जाने की धमकी दी। राजेन्द्र गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उनकी दुकान पर उस युवती का पहले कोई भी लेन-देन नहीं हुआ है और न ही किसी प्रकार की रिपेयरिंग दी गई थी।
बताया गया कि उसी दिन उक्त युवती ‘ओम ज्वेलर्स’, बड़ी बाजार रतनपुर में भी पहुंची थी। व्यापारियों ने संदेह जताया है कि युवती का मकसद चोरी या ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम देना हो सकता है।
व्यापारियों का कहना है कि युवती लगातार पिछले दो माह से दुकानों में जाकर पहले सामान देखने का बहाना करती है और फिर पैसे लाने का कहकर गायब हो जाती है। इस तरह की गतिविधियों से पूरे बाजार में भय का माहौल बन गया है।
सराफा व्यापारियों ने मिलकर पुलिस प्रशासन को सूचित किया है और मांग की है कि युवती की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और व्यापारी निश्चिंत होकर अपना व्यवसाय कर सकें।
0 Comments