नाबालिग चला रहे रेत से भरे ट्रैक्टर, पुलिस आबकारी में व्यस्त, माइनिंग विभाग गायब
रतनपुर। क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हालात ये हैं कि नगर में खुलेआम नाबालिग बच्चे रेत से भरे ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस बढ़ती अवैध गतिविधि को लेकर आक्रोश है, लेकिन जिम्मेदार विभाग कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे बैठे हैं।
पुलिस विभाग पहले से ही आबकारी के मामलों में व्यस्त है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि माइनिंग विभाग आखिर कहां है? रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की रोकथाम माइनिंग विभाग की जिम्मेदारी है, फिर भी न तो धरपकड़ हो रही है और न ही कोई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रेत से लदे ट्रैक्टर देर रात से लेकर सुबह तक नगर की सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। कई बार तो तेज रफ्तार से दौड़ते इन ट्रैक्टरों के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है। हैरानी की बात यह है कि कई ट्रैक्टर नाबालिग चला रहे हैं, जिनके पास न तो लाइसेंस है और न ही किसी तरह का प्रशिक्षण।
नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अवैध रेत सप्लाई पर अंकुश लगाया जाए और जिम्मेदार विभागों को अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए सख्ती से निर्देशित किया जाए।
0 Comments