रतनपुर थाना क्षेत्र : गोद में छोरा, गांव में ढिंढोरा — थाने से 500 मीटर दूरी पर बिक रही अवैध शराब, पुलिस बेखबर

रतनपुर थाना क्षेत्र : गोद में छोरा, गांव में ढिंढोरा — थाने से 500 मीटर दूरी पर बिक रही अवैध शराब, पुलिस बेखबर


लालपुर घासीपुर में हो रही कारवाही, ख़ुटाघाट में कब हुई कारवाही महज केवट उड़ा रहा मजे,60,40,20,की जोड़ी।

रतनपुर। "गोद में छोरा, गांव में ढिंढोरा" — यह कहावत आज रतनपुर थाना क्षेत्र में सटीक बैठती नजर आ रही है। जहां एक ओर थाना पुलिस गांव-गांव जाकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने का ढिंढोरा पीट रही है, वहीं दूसरी ओर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर खुलेआम अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, थाने के नजदीकी क्षेत्र में स्थित गली-कुचों में शाम ढलते ही शराब की अवैध बिक्री शुरू हो जाती है। आरोप है कि कुछ शराब माफिया पुलिस की मिलीभगत से बेधड़क कारोबार चला रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि जहां थाने से कुछ किलोमीटर दूर स्थित गांवों में पुलिस दबिश देकर छोटी-मोटी कार्रवाई कर रही है, वहीं अपनी नाक के नीचे हो रहे इस बड़े कारोबार से अनजान बनी हुई है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि थाने के संरक्षण में अवैध शराब का धंधा चल रहा है। जब थाने के पास ही यह हाल है तो दूरदराज गांवों की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि शराब बिक्री से क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों का बढ़ावा मिल रहा है, जिससे महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

प्रशासन से करेंगे सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है कि पूरे थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो, ताकि क्षेत्र में कानून का भय स्थापित हो और आम जनता को राहत मिल सके।

अब देखना यह होगा कि रतनपुर थाना क्षेत्र में हो रहे इस खुलेआम शराब कारोबार पर प्रशासन कब तक संज्ञान लेता है या फिर यह कहावत 'गोद में छोरा, गांव में ढिंढोरा' यूं ही चरितार्थ होती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments