जूनाशहर दरगाह में चोरी करने वाले,पुलिस को चकमा देकर भागे नाबालिक के साथ एक अन्य आरोपी चोर को गिया गिरफ्तार।।
रतनपुर/ पुलिस को चकमा देकर फरार अन्य आरोपी चोरों की लगातार पतासाजी कर रही रतनपुर पुलिस।।
फरार आरोपी को पकड़ने में मिली रतनपुर पुलिस को सफलता।
बरामद मशरूका - 01 नग मोबाईल, 01 कम्प्यूटर मॉनीटर, माउस, 02 नग कैमरा, 02 नग लोहे का दान पेंटी, व नगदी रकम 1300 रूपये, जूमला कीमती 25000 रूपये ।
गिरफ्तार आरोपी –
1. सिद्धार्थ धुर्वे ऊर्फ बिट्टू पिता शत्रुहन धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी जूनाशहर रतनपुर थाना रतनपुर।
2. एक नाबालिक
रतनपुर से लगे जूनाशहर के दरगाह में दिनाँक 23/अप्रैल की दरमियानी रात को कोई अज्ञात चोर दरगाह से 01 नग मोबाईल, 01 कम्प्यूटर मॉनीटर, माउस, 02 नग कैमरा, 02 नग लोहे का दान पेंटी, व उसमें रखे नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। मोहम्मद फारूख मौलाना जूनाशहर दरगाह रतनपुर की रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा अज्ञात चोरों की पतासाजी हेतु टीम गठित कर पतासाजी की गई । दरगाह में लगे सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से फुटेज में दिख रहे संदेहियों के बारे में आसपास के लोगों की सहायता से संदेहियों के घर में घेराबंदी कर दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर घटना के बारे में पुछताछ करने पर जूनाशहर निवासी सिद्धार्थ धुर्वे ऊर्फ बिट्टू के द्वारा बिलासपुर के अन्य साथियों के साथ तथा जूनाशहर रतनपुर के एक नाबालिक के साथ चोरी करना स्वीकार करने से आरोपी को सामान छुपे जगह पर लेजाया गया जहां से पुलिस को चकमा देकर दोनों आरोपी फरार हो गया था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया।जिसके कब्जे से चोरी गई सामान 01 नग मोबाईल, 01 कम्प्यूटर मॉनीटर, माउस, 02 नग कैमरा, 02 नग लोहे का दान पेंटी, व नगदी रकम 1300 रूपये, जूमला कीमती 25000 रूपये को बरामद कर नाबालिक के साथ आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।अभी भी मामले में अन्य फरार आरोपियों की पुलिस लगातार पतासाजी कर रही है।
0 Comments