रतनपुर जूनशहर मजार में चौथी चोरी: चोर पकड़ाया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार, दान पेटी बरामद,चोर नदारत

रतनपुर जूनशहर मजार में चौथी चोरी: चोर पकड़ाया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार, दान पेटी बरामद,चोर नदारत

रतनपुर
जूनशहर स्थित ऐतिहासिक मजार में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार तीन बार चोरी की घटनाओं के बाद चौथी बार आखिरकार पुलिस ने दो चोर को पकड़ने में सफलता पाई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चोरी की गई दान पेटी की बरामदगी के दौरान चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस बैरंग लौट आई, और इलाके में फिर से असुरक्षा की भावना गहराने लगी है।

लगातार तीन वारदातें, फिर भी सुरक्षा नाकाफी
पिछले कुछ महीने में जूनशहर मजार को तीन बार चोरों ने निशाना बनाया था। दान पेटियों को तोड़कर नकदी और अन्य सामग्री ले जाई गई। इसके बावजूद मजार की सुरक्षा व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं किया गया।
चौथी बार पकड़ाया चोर, पुलिस को दी लोकेशन
बीती रात एक बार फिर मजार में चोरी हुई। इस बार पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी स्वीकार करते हुए बताया कि दान पेटी और चोरी किया गया सामान उसने एक सुनसान जगह पर छिपाया है।

पुलिस को घुमाया, मौके से फरार
पुलिस आरोपी को लेकर बताए गए स्थान पर पहुंची, लेकिन वहां वह मौका देखकर भाग निकला। 
और जंगलनुमा इलाके का फायदा उठाकर वह पुलिस की गिरफ्त से दूर निकल गया।

मजार कमेटी और स्थानीयों में रोष
घटनाक्रम के बाद मजार कमेटी ने गहरी नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय लोगों ने भी कहा कि बार-बार चोरी होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली
एक ओर धार्मिक स्थल से चोरियों की बढ़ती घटनाएं, दूसरी ओर पुलिस की कमजोरी — यह स्थिति पूरे क्षेत्र में असंतोष और डर का माहौल पैदा कर रही है।

क्या अब होगी कड़ी कार्रवाई? नगर, मंदिर,मजारें यूं ही लुटती रहेंगी?

रतनपुर से संतोष सोनी चिट्टू 

Post a Comment

0 Comments