धर्मनगरी रतनपुर में खुलेआम बिक रही शराब, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक



धर्मनगरी रतनपुर में खुलेआम बिक रही शराब, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक

रतनपुर। धर्म और आस्था की नगरी रतनपुर में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। स्थिति यह है कि शराब माफिया बेखौफ होकर खुलेआम बिक्री कर रहे हैं और स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

जानकारों के अनुसार, शराब बिक्री में न केवल लेनदेन हो रहा है, बल्कि उधारी प्रथा भी चलन में है। सूत्रों का कहना है कि 60 हजार रुपये की डील में 40 हजार रुपये मौके पर लेकर बाकी 20 हजार रुपये उधारी कर दी जाती है, जिसे बाद में वसूला जाता है। यह सब कुछ पुलिस की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

स्थानीय निवासियों का आरोप है कि जब भी शराब माफिया पकड़े जाते हैं, तो लेनदेन कर मामला दबा दिया जाता है। थानेदार का कार्यकाल एक वर्ष पूरा होने को है, लेकिन अब तक किसी भी बड़े शराब माफिया पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी है।

नगरवासियों ने इस अवैध कारोबार पर चिंता जताते हुए उच्चाधिकारियों से मांग की है कि धर्मनगरी की गरिमा को बचाने के लिए जल्द से जल्द सख्त कदम उठाए जाएं।


Post a Comment

0 Comments