मरवाही के मगुरदा पंचायत में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न

मरवाही-आज, 23 फरवरी 2025 को, मरवाही के मगुरदा पंचायत में त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, और मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव परिणामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। 


कपल मतदाता रामकुमार और मथुरिया बाई ने मतदान केन्द्र मेढ़ुका में डाले वोट ।

मतदान के लिए अपने कर्तव्य का पालन करने वयोवृद्ध कपल मतदाता 81 वर्षीय रामकुमार और 77 वर्षीय मथुरिया बाई साहू ने मतदान केन्द्र मेढ़ुका में वोट डालने के बाद अपने उंगली में लगे अमिट स्याही का निशान दिखाते हुए फोटो खिंचवाया।

ज़िले में तृतीय चरण का मतदान, जनपद पंचायत मरवाही में संपन्न

कुल निर्वाचकों की संख्या -91392

पुरुष मतदाता- 44430

महिला मतदाता- 46961

तृतीय लिंग मतदाता -1


Post a Comment

0 Comments