त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतिम चरण में कोटा ब्लाक के ग्राम पंचायत तेंदूभाठा में कुल 1589 मतदाता मतदान करेंगे

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 अंतिम  चरण में कोटा ब्लाक  के ग्राम पंचायत तेंदूभाठा में कुल 1589 मतदाता मतदान करेंगे 


तेंदूभाठा कोटा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदूभाठा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कुल 1589 कुल मतदाता मतदान करेंगे ।
ग्राम पंचायत तेंदूभाठा के अंतर्गत ग्राम सेंकर 
में कुल मतदाता 482 मतदाता हैं,
जिसमें पुरुष मतदात 240 और 242 महिला मतदाता हैं और तेंदूभाठा में कुल मतदाता 642 है जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 322 है और महिला मतदाता 320 है ।
इसी प्रकार  ग्राम नवागांव में कुल मतदाता 465 है जिसमें से पुरुष मतदाता 227 है जिसमें से महिला मतदाता 238 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें ग्राम पंचायत तेंदूभाठा में कुल मतदाता 1589 मतदाता गांव के सरकार बनायेंगे ।

Post a Comment

0 Comments