अमरनाथ शिवदर्शन मेला का आयोजन धर्म नगरी रतनपुर में,चारधाम निःशुल्क

धर्म नगरी रतनपुर में अमरनाथ शिवदर्शन मेला का आयोजन, चारधाम मेला निःशुल्क 


 रतनपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय महामाया पारा स्थित रतनपुर सेवाकेन्द्र द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 25 एवं 26 जनवरी 2025 को दो दिवसीय अमरनाथ शिवदर्शन मेला का आयोजन बूढ़ा महादेव मंदिर के पास, मड़ई मेले में किया जा रहा है। जिसमें विशेष आकर्षण अमरनाथ की गुफा है। जिसमें बर्फ के शिवलिंग से बने बर्फानी बाबा के अनवरत दर्शन कराए जाएंगे। 
सेवाकेंद्र संचालिका बीके संतोषी दीदी ने बताया कि संस्था के प्रशिक्षित सेवाधारीयों के द्वारा बर्फ के शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक ही स्थान पर द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन में सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, केदारनाथ, भीमाशंकर, विश्वनाथ, त्रयंबकेश्वर, वैद्यनाथ, नागेश्वर, रामेश्वर, घुश्मेश्वर (घृष्णेश्वर) के हू-ब-हू प्रतिरूप द्वारा प्रदर्शित रहेंगे एवं उन मंदिर एवं स्थान की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जाएगा। यह आयोजन अपने आप में बहुत अनूठा है। इसके साथ ही आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान "चेतना" के अंतर्गत व्यसन मुक्ति एवं यातायात की पाठशाला भी लगाई जाएगी। 
अमरनाथ शिवदर्शन मेले में प्रतिदिन शाम 6:30 बजे शिवजी की महाआरती भी होगी। जिसमें महामाया नगरी के भक्तजन आकर महाआरती का लाभ ले सकते हैं। एक हवन कुंड का भी निर्माण किया जा रहा है जिसमें अपनी बुराइयों के साथ जीवन के तनाव, परेशानियों को शिवजी को अर्पित करने के पश्चात ईश्वरीय वरदान प्राप्त करेंगे। विशेष रूप से यह उल्लेखित है कि अमरनाथ शिव दर्शन मेला पूर्णत: नि:शुल्क होगा। 

Post a Comment

0 Comments