Breaking News :रात भर परिजन खोजते रहे सुबह मिली लाश मर्डर होने की शंका...

रोड किनारे हुई मर्डर रतनपुर सिल्ली मोड़ में चक्का जाम , मौके पर पहुंची पुलिस

रतनपुर: निरधी निवासी  25 वर्षीय युवक की मिली लाश रोड पर ग्रामीणों का चक्का जाम  ।
मृतक की हुई पहचान मृतक पाली ब्लॉक ,जिला कोरबा के ग्राम निरधी का विनय कश्यप । जिसका रतनपुर हाई स्कूल के सामने मोबाइल दुकान भी है ।
रात भर परिजन खोजते रहे सुबह मिली लाश मर्डर होने की शंका

:पाली कोरबा जाने वाली रोड किनारे सुबह एक युवक की लाश मिली  बताया जा रहा है कि आने जाने वाले लोगों ने देखा ।मिली जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के अंतर्गत पाली थाना क्षेत्र के ग्राम निरधी निवासी विनय कश्यप पिता चंद्रकुमार कश्यप उम्र 28 वर्ष की रतनपुर स्थित हाईस्कूल चौक के पास ए व्ही नाम से मोबाइल दुकान का संचालन करता है जो रोज अपने घर से आना जाना करता है। गुरुवार की बीती रात 9:15 में वह अपने मोबाइल शॉप को बंद कर अपने घर जाने अपने बाइक क्र. CG 10 Z 9226 में निकला था

जो देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचा और न ही मोबाइल रिसीव कर रहा था जिसके कारण परिजन चिंतित होकर विनय को ढूंढने निकले जिसकी पूरी रात परिजन खोजबीन करते रहे लेकिन विनय का कोई पता नहीं चल पाया शुक्रवार सुबह सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने देखा कि रतनपुर से करीब 6 KM. दूर सिल्ली मोड़ के पास सड़क के नीचे बाइक समेत एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों सहित पाली पुलिस को दी गई,
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दे आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है। वही इस मामले को युवक की हत्या होने के संदेह में भारी संख्या में पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने बिलासपुर – कोरबा मार्ग और बिलासपुर -पेंड्रा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है जहां कोटा SDOP नूपुर उपाध्याय,रतनपुर तहसीलदार शिल्पाभगत,थाना प्रभारी नरेश चौहान पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सड़क जाम रतनपुर पुलिस की तत्परता से खुलवाई गई ।

पुलिस जांच के बाद ही इस विषय पर कुछ कह सकेगी... बने रहिए हमारे चैनल के साथ...
फिलहाल इस घटनाक्रम से लोगों का आक्रोश फूटा रोड पर ,बैठ कर कर रहे चक्का जाम, मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है जांच जारी है...

Post a Comment

0 Comments