कौशल विकास केंद्र धनपुर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही 
________________
कौशल विकास केंद्र धनपुर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी ने कौशल विकास केन्द्र धनपुर का निरीक्षण किया। यहां छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिशियन एवं सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ा जाना है। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों और मास्टर ट्रेनर्स से चर्चा की तथा उपकरणों, रखरखाव आदि की जानकारी ली। कौशल विकास केंद्र धनपुर में कम्प्यूटर, टेलरिंग एवं इलेक्ट्रिशियन कोर्स में 60-60 सीटों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने राज्य सरकार से अनुमति प्रदान किया गया है। प्रशिक्षण अवधि तीन माह की होती है। निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments