दोनों हाथी चोई के जंगल से पहुंचे कुकुरगोडा के सरईहाटोला में
मध्य प्रदेश /अनूपपुर- दिसंबर की रात दो हाथियों का समूह वन परिक्षेत्र एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत बीट चोलना के जंगल जो ग्राम पंचायत पड़रिया के ग्राम चोई की समीप है से निकलकर ग्राम पंचायत कुकुरगोडा के सरईहाटोला में पहुंचकर विचरण कर रहे हैं वनविभाग की अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि/कर्मचारी हाथियों पर निरंतर निगरानी रखे हुए हैं,वर्तमान समय तक स्थिति सामान्य है।
0 Comments