तहसील रतनपुर में SIR प्रक्रिया का जोरदार आग़ाज़मतदाताओं के सम्मान में प्रशासन की अनोखी पहल – पोहा वितरण, पानी की पुख्ता व्यवस्था

तहसील रतनपुर में SIR प्रक्रिया का जोरदार आग़ाज़
मतदाताओं के सम्मान में प्रशासन की अनोखी पहल – पोहा वितरण, पानी की पुख्ता व्यवस्था 

रतनपुर से संतोष सोनी चिट्टू 

रतनपुर।तहसील कार्यालय रतनपुर इन दिनों SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया का गवाह बन रहा है, जहां लोकतंत्र के इस महाअभियान में ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदाता उमड़ रहे हैं। महिलाएं, पुरुष, छोटे-छोटे बच्चे और वृद्धजन—हर वर्ग की सहभागिता इस प्रक्रिया को ऐतिहासिक बना रही है।
प्रतिदिन लगभग 300 से अधिक मतदाता तहसील कार्यालय पहुंच रहे हैं, जिसके चलते प्रक्रिया की समयावधि भी लंबी हो रही है। ऐसे में तहसील प्रशासन ने संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए कार्यालय परिसर में पेयजल एवं भोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की है।
इसी कड़ी में आज मतदाताओं के लिए गरमागरम पोहा का वितरण कराया गया, जिससे लंबी प्रतीक्षा के दौरान किसी को परेशानी न हो। महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के लिए की गई यह व्यवस्था प्रशासन की मानवीय सोच और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मतदाताओं ने तहसील प्रशासन की इस सराहनीय पहल की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि ऐसी सुविधाओं से न केवल राहत मिलती है, बल्कि प्रशासन पर विश्वास भी मजबूत होता है।
रतनपुर तहसील में SIR प्रक्रिया अब सिर्फ एक प्रशासनिक कार्य नहीं, बल्कि जनसहभागिता और सेवा का मिसाल बन चुकी है। 

Post a Comment

0 Comments