नए साल में रतनपुर पुलिस का नशे पर करारा वार!महुआ शराब की फैक्ट्री उजागर, 10.500 लीटर कच्ची शराब जब्तमहिला कोचिया गिरफ्तार, सीधे जेल भेजी गई

नए साल में रतनपुर पुलिस का नशे पर करारा वार!
महुआ शराब की फैक्ट्री उजागर, 10.500 लीटर कच्ची शराब जब्त
महिला कोचिया गिरफ्तार, सीधे जेल भेजी गई

रतनपुर | नए साल में अपराधियों पर शिकंजा कसने के इरादे से रतनपुर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ दिया है। इसी अभियान के तहत थाना रतनपुर पुलिस ने अवैध महुआ शराब के कारोबार पर बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए 10.500 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। कार्रवाई में महिला कोचिया को रंगे हाथों दबोचकर जेल भेज दिया गया।
 एक्शन मोड में बिलासपुर पुलिस
बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के सख्त निर्देश पर जिले भर में नशे के कारोबारियों के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आ रही है।
 मुखबिर की सूचना, ताबड़तोड़ रेड
दिनांक 07 जनवरी 2026 को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम लखराम में दबिश दी।
रेड के दौरान आरोपी महिला के घर से 10.500 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 1050 रुपये आंकी गई है।
 जेल पहुंची महिला कोचिया
पुलिस ने आरोपी महिला को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी:
 श्रीमती सुकृति वर्मा, पति राधेश्याम वर्मा
उम्र – 48 वर्ष
निवासी – बाजारपारा, लखराम
थाना – रतनपुर, जिला – बिलासपुर
 इन जांबाज़ों की रही अहम भूमिका
इस धमाकेदार कार्रवाई में
थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय,
प्र.आर. सउनि दिनेश तिवारी,
प्र.आर. दिनेश कांत,
आरक्षक आकाश डोंगरे,
देवानंद चन्द्राकर एवं
महिला आरक्षक अंजेला खलखो
का सराहनीय योगदान रहा।
 इलाके में मचा हड़कंप
इस बड़ी कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की सख्ती से साफ संदेश गया है कि नशे के सौदागरों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments