निलेश पाण्डेय थाना प्रभारी की धमाकेदार एंट्री,होते ही गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
रतनपुर।बिलासपुर जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत थाना रतनपुर प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रतनपुर पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14.336 किलोग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
जब्त सामग्री
14.336 किलोग्राम गांजा (कीमत ₹1,40,000)
02 मोटर साइकिल
कुल जब्ती कीमत: ₹2,10,000
गिरफ्तार आरोपी
कुशल निर्मलकर पिता रमेश निर्मलकर (23 वर्ष)
जयकिशन उर्फ दीपक सारथी पिता राजकुमार (22 वर्ष)
दोनों निवासी ग्राम गिधौरी, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
मुखबिर की सूचना पर सटीक घेराबंदी
दिनांक 18 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गिधौरी से तीन युवक दो मोटर साइकिल में गांजा लेकर नेवसा रोड होते हुए ग्राम जाली की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल टीम गठित की और नेवसा रोड–ग्राम जाली में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की।
रेड के दौरान एक आरोपी आशीष कश्यप निवासी गिधौरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जबकि दो आरोपियों की तलाशी में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
⚖️ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत थाना रतनपुर में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपी आशीष कश्यप की तलाश जारी है।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती मधुलिका सिंह एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में की गई।
टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, उनि. मेलाराम कठौतिया, सउनि नरेश गर्ग, आरक्षक धनराज कुम्भकार, नरेश पोर्ते, आकाश डोंगरे, लेखपाल खुसरो, मनीष जायसवाल तथा एसीसीयू टीम से प्र.आर. देवमुन पुहुप, आर. रवि यादव, अभिजीत डाहिरे एवं तदबीर पोर्ते का विशेष योगदान रहा।
0 Comments