रतनपुर से संतोष सोनी चिट्टू
रतनपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक शराब कोचिये को गिरफ्तार कर 12 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत करीब 2400 रुपये) जप्त की है।
मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान अशोक ध्रुव उर्फ लाला, पिता भगवानी ध्रुव, उम्र 40 वर्ष, निवासी गोंड़पारा रानीगांव, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं शराब कोचियों व अन्य नशे के कारोबारियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती मधुलिका सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना रतनपुर द्वारा विशेष टीम गठित की गई।
दिनांक 16 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रानीगांव निवासी अशोक उर्फ लाला अपने घर के पीछे बाड़ी में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी के घर-बाड़ी में रेड कर 12 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्र.आर. कौशल खुटे, आर. देवानंद एवं आरक्षक आकाश डोंगरे का विशेष योगदान रहा।
पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबार पर आगे भी इसी तरह कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments